रूद्रपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“उधम सिंह नगर पुलिस ने सैक्स ट्रेडिंग से जुड़े धंधे का किया भांडाफोड़।

Spread the love

“उधम सिंह नगर पुलिस ने सैक्स ट्रेडिंग से जुड़े धंधे का किया भांडाफोड़।

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

दिनांक 02-01-2024 को वादी मुकदमा जुगल किशोर पुत्र भगवान दास निवासी गल्ला मण्डी रुद्रपुर तहसील ऊ0सि0नगर द्वारा थाना पंतनगर आकर एक किता तहरीर बाबत विक्की अहुजा निवासी रुद्रपुर व नीलम गर्ग निवासी ओमेक्स कालौनी पंतनगर द्वारा वादी मुकदमा के पुत्र विकास तनेजा को सैक्सटार्शन के जाल में फंसाकर बंधक बनाना, बलात्कार के केस में झूठा फंसाने की बात से डराते हुए ढाई लाख रुपये की रंगदारी की मांग करना के आधार पर थाना पंतनगर पर FIR NO- 003/2024 धारा 323,341,342,388,392 IPC बनाम विक्की अहुजा पंजीकृत किया गया था ।

 

 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जनपद व थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया । टीम द्वारा घटना से सम्बंधित CCTV फुटैज का अवलोकन व संदिग्धो से पूछताछ की गई । दिनांक 02-01-2024 को थाना पंतनगर पुलिस द्वारा पिड़ित की सूचना पर गौरव अहुजा उर्फ विक्की पुत्र स्व0 अर्जुन देव निवासी नियर जैन मंदिर रोड मलिक कालौनी थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष को ग्रीन पार्क उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में प्रकाश में आया कि नीलम गर्ग व विक्की अहुजा द्वारा योजना बनाकर योजना अनुसार नीलम ने ऐसी स्थिति बनाई कि विकास उसके साथ वट्सप पर अश्लील चैट करने लगा । विकास को धमकाते हुए अपने प्रभाव में लेकर नीलम के फ्लेट ओमेक्स पर बुलाया जंहा दोनो ने मिलकर विकास को जब वह बाहर जाने लगा तो उसे बाहर जाने से रोकते हुए वही बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उससे कहा की अगर तू 10 लाख रुपये लाकर हमें नही देता है तो तुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसवाकर तेरे बाप की इज्जत नीलाम कर देंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पेंशन हिस्सेदारी के रूप में ₹1600 करोड़ की धनराशि प्रदान करने पर उत्तर प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त

 

 

 

जब 10 लाख में बात नही बनी तो फिर हमने विकास को बलात्कार के केस में फंसाने की बात से डराते हुए ढाई लाख रुपये की मांग की थी । बात पूरे रुद्रपुर मार्केट में फैलने लगी तो नीलम गर्ग ने 112 में एक व्यक्ति द्वारा डराने धमकाने की झूठी सूचना दी थी । दिनांक 02-01-2024 को ही अभियुक्ता नीलम गर्ग पत्नी अनिल गर्ग निवासी गंगेज बी, फ्लैट न0- 403, ओमेक्स थाना पंतनगर उधम सिंह नगर उम्र-45 वर्ष को उसके मकान (घटनास्थल) से गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद मीणा की ज़ीरो टॉलरेंस नीति, चुनाव से पहले पुलिस का नशे पर प्रहार* *02 नशा तस्कर गिरफ्तार, ₹73,800 नकद व 15 पेटी अवैध शराब बरामद* *जो नशा फैलाएगा, वो सलाखों के पीछे जाएगा*

 

 

जनपद उधम सिंह नगर वासियो को सूचित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के सैक्सटोर्शन गैंग के जाल में न फंसे यदि कोई इस प्रकार के गैग से पिड़ित है तो तत्काल नजदीकी थाने में जाकर पुलिस सहायता प्राप्त करे ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सख्त, मुख्य सचिव ने दिए तकनीकी भीड़ प्रबंधन के निर्देश।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
गौरव अहुजा उर्फ विक्की पुत्र स्व0अर्जुन देव निवासी नियर जैन मंदिर रोड मलिक कालौनी थाना रुद्रपुर
अभियुक्ता नीलम गर्ग पत्नी अनिल गर्ग निवासी गंगेज बी, फ्लैट न0- 403, ओमेक्स थाना पंतनगर

 

पुलिस टीम

निरीक्षक राजेन्द्र सिह ढांगी थानाध्यक्ष पंतनगर उधम सिंह नगर। उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर। उ0नि0 धीरेन्द्र परिहार चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर। का0 नितिन कुमार,का0 कृपाल सिहं ,क0 पंकज पोखरियाल चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर