ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिकाओं ने युवक की हत्या की, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसकी दो प्रेमिकाओं ने मिलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के लिए दोनों महिलाओं ने युवक को गन्ने के खेत में बुलाया और उसकी चाइनीज टॉर्च से सिर पर हमला कर हत्या कर दी।
26 अगस्त को पुलिस को ग्राम सीहमऊ मोलनापुर के गन्ने के खेत में 27 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव मिला। मृतक की पहचान संदीप चौहान के रूप में की गई, जो जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजा इस्माइलपुर का निवासी था। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि संदीप का प्रेम प्रसंग शीहमऊ मोलनापुर की दो महिलाओं से चल रहा था।
पुलिस ने शव की पहचान के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि संदीप पिछले कुछ दिनों से दोनों महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दोनों महिलाओं ने हत्या की साजिश रची और संदीप को मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो दोनों ने मिलकर उसकी चाइनीज टॉर्च से हत्या कर दी और शव को खेत में ही छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। महिलाओं ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और हत्या की वजह के बारे में खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि संदीप की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दोनों महिलाओं ने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा कर दोनों प्रेमिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है।