उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“पाटकोट में शराब की दुकान खुलने का विरोध, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन”

Spread the love

“पाटकोट में शराब की दुकान खुलने का विरोध, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन”

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

पाटकोट (रामनगर)। पाटकोट क्षेत्र में नवसृजित विदेशी शराब की दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को पाटकोट की महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि पाटकोट में आज तक बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है — न रोजगार के साधन हैं, न बैंक, न पुलिस चौकी, न पीने का साफ पानी, न सिंचाई के लिए व्यवस्था, और न ही अस्पतालों में स्टाफ व सुविधाएं।

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले में रामनगर कांग्रेस जन ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में भी न एनसीसी, न एनएसएस जैसी गतिविधियाँ हैं और न ही गणित जैसे मुख्य विषय उपलब्ध हैं। महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र के विकास हेतु वे कई बार पत्राचार कर चुकी हैं, परंतु आज तक कोई समाधान नहीं निकला। वहीं, शराब की दुकान खोलने का निर्णय बिना स्थानीय जनता की सहमति के लिया गया है, जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में संस्कृत को समर्पित नई पहल: युवाओं को संस्कार, शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की तैयारी"

महिलाओं ने मांग की कि पाटकोट रोड से इस शराब की दुकान को तुरंत हटाया जाए। इस पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस विषय को गंभीरता से उठाएंगे और जनता के पक्ष में निर्णय लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान: एमबीपीजी कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस पर विशेष कार्यक्रम।

ज्ञापन देने वालों में पाटकोट निवासी एवं वर्तमान हल्द्वानी पार्षद संजीव पांडे, पूनम रावत, बबीता बिष्ट, अंजलि बॉस, तुलसी छिमवाल, नरेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। महिलाओं ने जिला अध्यक्ष का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।