उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“उत्तराखंड राज्य सेनानियों का आक्रोश: नजूल भूमि के फ्री होल्ड दरों में अप्रत्याशित वृद्धि पर सरकार से मांग जताई”

Spread the love

“उत्तराखंड राज्य सेनानियों का आक्रोश: नजूल भूमि के फ्री होल्ड दरों में अप्रत्याशित वृद्धि पर सरकार से मांग जताई”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर प्रेस नोट 6 जनवरी 2024
उत्तराखंड राज्य सेनानियों ने सरकार द्वारा नजूल भूमि के फ्री होल्ड दरों में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि पर आक्रोश जताते हुए सरकार से नजूल नीति में फ्री होल्ड की दरें उत्तराखंड राज्य गठन के समय प्रचलित सर्किल रेट के अनुरूप करने की मांग की है। उत्तराखंड राज्य सेनानियों की मासिक बैठक राज्य सेनानी प्रभात ध्यानी के निवास स्थल लखनपुर में अनिल कुमार अग्रवाल खुलासा की अध्यक्षता एवं चंद्रशेखर जोशी जी के संचालन में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

बैठक में राज्य सेनानियों ने सरकारी नौकरियों में राज्य सेनानियों के लिए 10 क्षैतिज आरक्षण देने, फ्री होल्ड की दरें कम करने, जंगली जानवरों के बढ़ता आतंक , अवैध नशे का बढ़ते कारोबार से बर्बाद होती युवा पीढ़ी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य सेनानी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना, पूर्व सैनिकों के परिवार को नजूल भूमि की फ्री होल्ड रजिस्ट्री करने पर स्टांप शुल्क निशुल्क करन , सरकार द्वारा नजूल भूमि के फ्री होल्ड दरों में की गयीअप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेते हुए सरकार से उत्तराखंड राज्य गठन के समय प्रचलित सर्किल रेट के अनुरूप करने का प्रस्ताव पारित किया।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

तथा निर्णय लिया कि इस संबंध में 9 जनवरी को मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, संबंधित अधिकारियों को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल, सुमित्रा बिष्ट, पीतांबरी रावत, नवीन नैथानी, इंद्र सिंह मनराल, पान सिंह नेगी, योगेश सती, प्रभात ध्यानी, अनिल अग्रवाल खुलासा, चंद्रशेखर जोशी थे।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।