उत्तराखंड शासन ने वन विभाग में वन क्षेत्र अधिकारियों के किए स्थानान्तरण ।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
स्थानान्तरण / तैनाती आदेश
उत्तराखण्ड वन विभाग के विभिन्न वन प्रभागों / कार्यालयों हेतु राज्य वन सेवा के अंतर्गत स्वीकृत सहायक वन संरक्षक के पद रिक्त होने के दृष्टिगत वरिष्ठता क्रम में निम्नलिखित वन क्षेत्राधिकारियों को नितान्त अस्थाई तौर पर अग्रिम आदेशों तक उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में उल्लिखित वर्तमान तैनाती स्थल से कॉलम -4 में उल्लिखित तैनाती स्थल पर स्थानान्तरित करते हुए प्रभारी सहायक वन संरक्षक के रूप में एतदद्वारा तैनात किया जाता है :-
सहायक
क्र.सं. वन क्षेत्राधिकारी का वन क्षेत्राधिकारी के रूप में प्रभारी