उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत शिविर: गांववालों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर मिला लाभ”

Spread the love

“प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत शिविर: गांववालों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर मिला लाभ”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जन जातीय मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी0एम0-जनमन) कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज थारी रामनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनजाति बाहुल्य गांवों पीपलसाना, राजपुर, वीरपुर, तारा, वीरपुर लच्छी कन्दला, थारी, बेरिया ललितपुर, कामदेवपुर, उदयपुर बैलजुड़ी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि उक्त शिविर मंे लगभग 480 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनको केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, उज्जवला योजना एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय सावल्दे पश्चिम में जनजाति बाहुल्य गांवों सावल्दे पश्चिम, लाजूपुर बॉसीटील के ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। उक्त शिविर मंे लगभग 340 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया गया। जिनको केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पी0एम0 किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, उज्जवला योजना एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गत वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा के समापन के बाद ही इस वर्ष की चार धाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई।

 

शिविर में विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, उपजिलाधिकारी राहुल शाह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।