"Tree Plantation Event Organized by Former Soldiers'
जरा हटके रामनगर

“Tree Plantation Event Organized by Former Soldiers’ Organization at Talla Salt College” पूर्व सैनिक संगठन द्वारा महाविद्यालय तल्ला सल्ट में पौधारोपण का किया आयोजन”।

Spread the love

“Tree Plantation Event Organized by Former Soldiers’ Organization at Talla Salt College” पूर्व सैनिक संगठन द्वारा महाविद्यालय तल्ला सल्ट में पौधारोपण का किया आयोजन”।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

“Tree Plantation Event Organized by Former Soldiers’- उत्तराखंड का पर्वतीय त्यौहार हरेला, जो की हरियाली का प्रतीक माना जाता है, इस शुभ अवसर पर तल्ला सल्ट समिति अध्यक्ष कृपाल सिंह रावत द्वारा महाविद्यालय तल्ला सल्ट नैल गांव में रामनगर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व पूर्व सैनिको को पौधा रोपण हेतु आमंत्रित किया गया, सर्वप्रथम समिति सदस्यों द्वारा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं, प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापक, अध्यापिकाए, वन विभाग से आये हुवे अधिकारियो कर्मचारियों से मुलाक़ात की।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने जारी किया आदेश,* *अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी*

 

 

तत पश्चात विद्यालय प्रांगण में ग्यारह पौधे लगाए गए, पूर्व सैनिक संगठन के सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा छात्र छात्राओं को हरेले की शुभकामनायें देते हुवे, मैति आंदोलन, चिपको आंदोलन, पोंधे, वृक्ष व टीम कल्पतरू के महत्व को बच्चों को समझाया, साँथ ही पोंधों के पालन पोषण में सभी की भूमिका हेतु निवेदन भी किया, साँथ आये पूर्व सैनिक मंगल सिंह जी द्वारा भर्ती पूर्व तैयारियां और प्रशिक्षण के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अनुज रावत का इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन

 

 

कार्यक्रम मे पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत, ब्लॉक प्रतिनिधि रामनगर चंद्र मोहन सिंह मनराल, ऑडिटर भारत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सर्पदंश से पीड़ित महिला की जान बची, समय पर मिला विशेषज्ञ उपचार