उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“कार्बेट टाइगर रिजर्व के विद्यार्थियों का रामनगर दौरा: समुदाय आधारित विकास के लिए ईको-डेवलपमेंट कार्यक्रमों का अध्ययन”।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व, में कार्यशील ईको-डेवलपमेन्ट कमेटी द्वारा किये जा रहे विविध रोजगार उन्नयन कार्यक्रमों का अध्ययन करने हेतु रामनगर आया।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक: 22.03.2024 को Clemson University, South Carolina से विद्यार्थियों का एक समूह कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) में कार्यशील ईको-डेवलपमेन्ट कमेटी द्वारा किये जा रहे विविध रोजगार उन्नयन कार्यक्रमों का अध्ययन करने हेतु रामनगर आया। इस समूह का औपचारिक स्वागत कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय रामनगर में डॉ० धीरज पाण्डेय, फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया। इस अध्ययन दल को ईको-डेवलपमेन्ट कमेटी द्वारा किये जा रहे विविध समुदाय आजीविका उन्मुख कार्यों के प्रदर्शन हेतु ढेला वन रेंज के सावल्दे पूर्वी ई०डी०सी० में भ्रमण कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अनुपयोगी भूमि पर शुरू होंगे उपयुक्त प्रोजेक्ट: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए सख्त निर्देश

 

 

 

जहां दल के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से संवाद कर बी-हाईव फेन्सिंग के विषय में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् अध्ययन दल द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व फाउण्डेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त सावल्दे पूर्वी ई०डी०सी० में नवीन स्थापित बेकरी यूनिट के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गयी। अध्ययन दल द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा किये जा रहे इन नवोपचारी रोजगार उन्नयन कार्यक्रमों की सराहना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर क्षेत्र की सड़क ऊँची करने व बंद चीनी मिलों के समाधान के आश्वासन की घोषणा।

 

 

इस भ्रमण के दौरा दिगन्थ नायक, उप-निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप-प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ एवं श्री अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  परिष्कृत प्रेस नोट – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर पवन बर्त्वाल की भेंट

 

मीडिया सैल,

कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल)।