उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नेचर बायो फूड्स द्वारा पेडस्टल फैन (फर्राटा पंखा )किये वितरण।

Spread the love

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नेचर बायो फूड्स द्वारा पेडस्टल फैन (फर्राटा पंखा )किये वितरण।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

नेचर बायो फूड्स एवं एल० टी० फाउंडेशन, सोनीपत के सौजन्य से जैविक बासमती, रामनगर परियोजना के जैविक किसानों को एक-एक नग पेडस्टल फैन (फर्राटा पंखा ) वितरण किये जा रहे है। संस्था के परियोजना प्रबंधक डॉ सत्यप्रिय सिकरवार द्वारा बताया गया कि यह ऐसा प्रयास हैं, कि जैविक खेती के प्रति किसानो को जागरूक करने के साथ साथ उनकी कृषि आय में वृद्धि हो और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई: भूमि विवाद और अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख

 

 

उल्लेखनीय हैं, कि संस्था द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे जैविक खेती के लिए किसानो को प्रोत्साहित करना, स्वच्छ पेयजल, गाँवो में मूलभूत सुविधायों का विकास करना जैसे- सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाना, स्कूलों का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश"

ज्ञात हो की जैविक खेती को और मजबूत बनाने के लिए गत वर्षों से चौरपानी, रामनगर में मृदा परियोजना के परीक्षण केंद्र की भी स्थापना की गयी है । कृषक समिति के अध्यक्ष  बहादुर सिंह बजवाल ने बताया की जैविक किसानों के पास विशेष रूप से पेडस्टल फैन (फर्राटा पंखा ) की उपलब्धता से फसल अनाज को साफ करके उच्च गुणवत्ता का बनाने से बाजार में उच्च मूल्य प्राप्त होगा जिससे किसानो की आय में वृद्धि होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  "स्कूल सुरक्षा को लेकर SSP नैनीताल ने बढ़ाई गश्त: अराजक तत्वों पर निगरानी"

 

 

इस मौके पर डॉ सत्यप्रिय सिकरवार,  रवि राजोरा,  नंदन सिंह मयाल, श्रीमती गंगा बिष्ट, श्री वीरेंद्र ध्यानी, नंदन सिंह पतलिया, एवं  भुवन चन्द्र व अन्य जैविक कृषक उपस्थित रहे ।

GOODS BIO. 45 KM Stone, Kamaspuc Sonipat LTD NATURA

डॉ सत्यप्रिय सिकरवार परियोजना प्रबंधक नेचर बायो फूड्स, रामनगर मोबाइल