उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

दशहरा मैदान में इस बार नहीं लगेंगी दुकानें, पुतलों में नहीं होगा केमिकल प्रयोग।

Spread the love

दशहरा मैदान में इस बार नहीं लगेंगी दुकानें, पुतलों में नहीं होगा केमिकल प्रयोग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आगामी दशहरा पर्व को लेकर पुलिस विभाग, नायब तहसीलदार, फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, हाइडल विभाग, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पायतवाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

बैठक में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों से कमेटी सदस्यों को अवगत कराया गया। कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया कि इस बार दशहरा मैदान में किसी प्रकार की दुकानें नहीं लगेंगी और पुतलों में किसी भी प्रकार के केमिकल कंपोजिशन का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

बैठक के उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों और कमेटी सदस्यों ने मैदान का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, हाइडल विभाग के सहायक अभियंता, जल संस्थान के सहायक अभियंता, फायर ब्रिगेड से फायर ऑफिसर, नगरपालिका के कार्मिक सहित अन्य अधिकारी एवं रामलीला कमेटी सदस्य मौजूद रहे।