रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर के ईको टुरिस्ट जोन फाटो में लम्बे समय से घायल चल रहे टाईगर को रेस्क्यू करने में वन विभाग को कामयाबी तो मिली, लेकिन टाईगर रेस्क्यू करने की खुशी, ज्यादा देर वन विभाग को रास नही आई, रेस्क्यू होने के कुछ घंटों बाद ही टाईगर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टाईगर लम्बे समय से घायल था जिसके चलते पर्यटको की सुरक्षा को देखते हुए ईको टुरिस्ट जोन फाटो को बन्द कर दिया था. वही प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि टाइगर को रेस्क्यू कर लिया था,।
टाइगर की इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसकी उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष थी। अब वन विभाग के सामने अभी दूसरे टाईगर को रेस्क्यू करने की चुनौती बनी हुई हैं। वन विभाग की टीमें अब दूसरे टाईगर को खोजने में लगी हुई हैं। जल्द ही ईको टुरिस्ट ज़ोन को पर्यटकों के लिए खोला जा सकता हैं।