उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन्य प्राणी सप्ताह का कार्यक्रम का आज हुआ समापन।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन्य प्राणी सप्ताह का कार्यक्रम का आज हुआ समापन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर – हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया। आज दिनांक 07.10.2023 को वन्यप्राणी सप्ताह का समापन रामनगर वन प्रभाग के वन विश्राम भवन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीवान सिंह बिष्ट, मा० विधायक रामनगर, विशिष्ट अतिथि हजी मो० अकरम, चेयरमैन, नगरपालिका परिषद रामनगर, विशेष आमंत्रित अतिथि श्री मयंक तिवारी सदस्य राज्य वन्यजीव बोर्ड, उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। 1. सर्वप्रथम अमित कुमार वासीकोटी, पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा 01 से 07 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

 

तद्उपरान्त आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों / प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता ( सीनियर वर्ग) में भव्य रजवार, Great Mission Public Schoolद्वारा प्रथम स्थान, आफीया, Great Mission Public School द्वारा द्वितीय स्थान तानिया, रा०क० उ०प्रा०वि०, सांवल्दे पश्चिमी, रामनगर द्वारा तृतीय स्थान यादिद प्रधान, OAK BUDS द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में भार्गव सिंह टम्टा, ST JOHNS, SCHOOL द्वारा प्रथम स्थान, यश जोशी, OAK BUDS, द्वारा द्वितीय स्थान, पायल तरावर, G.P.S.. Malla, Kaniyaद्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन्यजीव प्रश्नोत्तरी ( Quiz) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में कोमल चन्द्रा, A.U.G.G.I.C. Ramnagr द्वारा प्रथम स्थान, सानिया, A.U.G.G.I.C., Ramnagr द्वारा द्वितीय स्थान, प्रिया चन्द्रा A.U.G.G.I.C., Ramnagr द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में सृष्टि हर्ष, OAK BUDS द्वारा प्रथम स्थान, कृश्व जोशी OAK BUDS द्वारा प्रथम स्थान, परिक्षित भण्डारी, OAK BUDS द्वारा द्वितीय स्थान अनुराग धुबे OAK BUDS द्वारा द्वितीय स्थान मो0 अयान वारसी. Shri Guru Nanak Public Schoolद्वारा तृतीय स्थान, सगुन, Shri Guru Nanak Public Schooİद्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में हर्षिता बिष्ट, Mother Glorry Public Schoalद्वारा प्रथम स्थान, भार्गव सिंह टम्टा, ST. JOHNS, SCHOOL द्वारा द्वितीय स्थान, दीक्षित सिंह टम्टा, ST JOHNS, SCHOOL द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

पत्रकारों हेतु, वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता में टीम -1 में  जीवन कुमार Amar Ujala गोविन्द पाटनी, News 18,  खुशाल रावत, Atom Bombद्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। टीम-2 में  असलम सिद्दकी अहेरिय टाइम्स सुमित रावत अजीत गोस्वामी TV 100,  यासीन द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। टीम-3 में  विनोद पपनै, अमृत विचार,  त्रिलोक रावत, दैनिक जागरण,  चंचल गोला, दैनिक मंगलभूमि,  अमित बेलवाल, नेटवर्क 10 कुँमाऊ चीफ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। रोशनी पाण्डे, रोशनी दर्पण न्यूज. उधम सिंह राठौर न्यू कार्बेट,  सलीम अहमद खबर फास्ट न्यूज चैनल द्वारा सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किये गये।

यह भी पढ़ें 👉   अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट"

 

 

यदि “मैं कार्बेट टाइगर रिजर्व का निदेशक होता” नामक शीर्षक पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मनीषा सत्यावली, कक्षा 11 Great Mission Public School द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिज्ञासा पाण्डेय, Great Mission Public School द्वारा द्वितीय स्थान, शैली मठपाल, Great Mission Public School द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त कु० मनीषा सत्यावली को एक दिवस हेतु सांकेतिक रूप से फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व नियुक्त किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीवान सिंह बिष्ट, मा० विधायक रामनगर द्वारा सम्बोधित किया गया कि वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा वर्षभर वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण हेतु कार्य किया जाता है अतः उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि आम जनमानस को केवल वन्य प्राणी सप्ताह तक सीमित ना रहकर सदैव वन एवं वन्यजीवों तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु तत्पर रहना चाहिए। उनके द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से भी अपील की गयी कि सिर्फ नकरात्मक विषय को केन्द्रित न करते हुये सकारात्क विषयों को भी केन्द्रित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  "नशा मुक्त नैनीताल: पुलिस ने अभियान में बरामद किए 67 नशीले इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

वही दूसरी ओर कार्बेट टाइगर रिजर्व से धर्मपाल सिह नेगी, वन दरोगा, सर्पदुली रेंज एवं श्री सुभाष राभा, दैनिक श्रमिक, कालागढ़ रेंज द्वारा उनके वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मा० राज्यपाल, उत्तरा खण्ड महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में श्री दिग्नथ नायक उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों / प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 

उक्त कार्यक्रम में मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि  किशोरी लाल, जिला पंचायत सदस्य, रामनगर, राहुल शाँह उपजिलाधिकारी, रामनगर बी०एस०भाकुनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर, दिगन्ध नायक, उप निदेशक, अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन श्रीमती शालनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, ललित आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण, प्रशिक्षु अधिकारी, श्रीमती अनामिका, मनीष जोशी, कार्तिकेय  विवेक तिवारी, इरशाद, स्टोर प्रभारी श्रीमती प्रेमा तिवारी, वन आरक्षी, विभिन्न ई०डी०सी० अध्यक्ष एंव महिलाएं जिनके द्वारा स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं विभिन्न प्रतिभागी विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं छात्र / छात्राएँ आदि उपस्थित रहे।