उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त पहल का स्वागत है। राज्य से वीआईपी कल्चर को भी समाप्त करने की आवश्यकता::::::घिल्डियाल

Spread the love

सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त पहल का स्वागत है। राज्य से वीआईपी कल्चर को भी समाप्त करने की आवश्यकता::::::घिल्डियाल

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

संसाधनों के अभाव में लेखपालों ने उत्तराखंड में 7 मार्च से प्रमाण पत्रों के पूर्ण बहिष्कार का लिया फैसला

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस परीक्षा में सफल युवाओं ने जताया सीएम धामी का आभार

 

 

बीते 23 फरवरी को तहसील काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर में उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री हुकमचन्द पाल जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश पहल का स्वागत किया गया। साथ ही राज्य से वीआईपी कल्चर को भी समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

 

उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामन्त्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संसाधनों के अभाव में लेखपालों ने उत्तराखंड में 7 मार्च से सेवा के अधिकार के अंतर्गत समस्त प्रमाण पत्रों यथा आय,जाति, स्थायी,उत्तरजीवी आदि प्रमाण पत्रों के पूर्ण बहिष्कार फैसला लिया है।