उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

“मौसम अपडेट: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली के चमकने का येलो अलर्ट”

Spread the love

“मौसम अपडेट: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली के चमकने का येलो अलर्ट”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उत्तराखंड में मौसम बदला तो एक बार फिर से ठंड लौट आई है। शनिवार से शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। मसूरी में देर रात से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। टिहरी जिले में रात से लगातार बारिश जारी है। गौचर, कर्णप्रयाग, आदिबदरी, नारायणबगड़, थराली में भी बारिश जारी है उधर, केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह के नेतृत्व में जनसमाधान शिविर: 110 समस्याओं का निस्तारण, स्थाई समाधान के निर्देश

 

 

औली, वेदनी, रूपकुण्ड, बगची, थराली के ब्रह्माताल, भेंकलताल और गैरसैण के दूधातोली में जमकर हिमपात हो रहा है। यमुनोत्री धाम सहित आस-पास बर्फबारी तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में तेज गर्जन के साथ रात भर बारिश हो रही है।

उत्तरकाशी जिले में रात से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद है। मोरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। उधर, श्रीनगर में रात से लगातार बारिश होने के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग धौलीधार के पास रुक रुककर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। जिससे एतिहातन पुलिस ने यातायात रुकाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री से मिले सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी, शैक्षिक यात्रा को बताया प्रेरणादायक