कांग्रेस चुनाव कार्यालय रामनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
कांग्रेस चुनाव कार्यालय रामनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती। आज दिनांक 14 अप्रैल रविवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस चुनाव कार्यालय रामनगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं भारतीय संविधान निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष सत्य निष्ठा लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जिंदगी बहुत ही मुश्किल भरी रही। उन्होंने बहुत से कष्टों का सामना करा करना पड़ा। कठिन से कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की।
समाज के हित में निरंतर काम करते हुए अपनी शिक्षा ग्रहण की और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के प्रति उनका सेवा भाव निरंतर चलता रहा। जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा कमेटी ने कहा कि संविधान में भारत के हर नागरिक को समान अधिकार दिए ऐसा व्यक्तित्व पूरे विश्व में केवल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अलावा कोई नहीं हो सकता। सभी वक्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान जनता से किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने किया। इस दौरान लीलाधर जोशी, वीरेन्द्र लटवाल, उमाकांत ध्यानी, बाली राम, महेश पांडेय, कमल नेगी, मो अजमल, धीरज सती, जावेद खान, मो मुजीब, धीरज मोलिखी, शाहिद हुसैन, धीरज उपाध्याय, महेन्द्र कुमार, रहमान, नवीन सुनेजा, फारुख खान, जयंत जोशी, शकील, प्रेम सिंह, गिरीश बिष्ट, अनुभव बिष्ट, धीरज ढोढियाल, साबिर अली, वीरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।