उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कविता, रुबीना सहित दस महिलाये इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित।

Spread the love

कविता, रुबीना सहित दस महिलाये इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर। आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गाँधी की 106 वी जयंती के मौके पर युवक कांग्रेस के द्वारा एसिड पीड़िता कविता बिष्ट, सभासद रुबीना सैफ़ी सहित समाज मे प्रेरणादायक कार्य करने वाली दस युवतियों व महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार को युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के मुख्य आतिथ्य व विधान सभा अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न में समाज के लिये प्रेरणादायक कार्य करने वाली महिलाओं व युवतियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग के दिये निर्देश

 

 

जिसमें ऐसिड अटैक पीड़िता कविता बिष्ट, सभासद रुबीना सैफी, पूनम गुप्ता, शबाना सैफ़ी, चम्पा देवी, चन्द्रकला, निर्मला बिष्ट, कृतिका गुसाईं (सिल्वर मेडल एशियाई गेम दुबई), डोली आर्य, विमल देवी, पूनम, नायशा फैशन प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने-2 सम्बोधन में महिलाओं ने एक स्वर में महिलाओ को हर परेशानी से लड़ने की बात कहते हुये खुद को मजबूत कर समाज मे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किये जाने की बात कही। कार्यक्रम में इस युंका के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सचिन कुमार आर्य, युवा

 

यह भी पढ़ें 👉  अपराधों पर नियंत्रण हेतु सख्त हुए SSP NAINITAL* *CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कार्यवाही पर रख रहे नज़र*

 

 

कांग्रेस प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान, सभासद तनुज दुर्गापाल, सभासद भुवन डंगवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़ाकोटि, छात्र संघ सचिव चेतन पंत, बुसरा अंसारी, लुबना कस्सार, फरमान अली, सलमान सलमानी, सोमवीर सिंह, आसिफ सिद्दीकी, प्रमोद कुमार, डॉ.ज़फर सैफ़ी डॉ. शहज़ाद अंसारी, नावेद सैफ़ी आदि लोग मौजूद रहे