उत्तराखंड रामनगर सियासत

रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: नेताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: नेताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। 6 अक्टूबर की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला करते हुए ताला तोड़ा और कार्यालय का सामान बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर फेंका गया सामान वापस कार्यालय में रख दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, जयपुर विधायक आदेश चौहान, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस हमले को सोची-समझी साजिश करार दिया और इसे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध सीएम धामी।

 

 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह हमला कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर किया गया ताकि कार्यालय की जमीन पर कब्जा किया जा सके। उन्होंने दावा किया की दूसरे पक्ष ने इस जमीन को तीन पीढ़ियों पहले 90 साल के लिए लीज पर लिया गया था। और इस जमीन की लीज को खत्म हूए अरसा हो गया है। फिर भी ये लोग इस पर मालिकाना हक जता रहे है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बिना किसी कानूनी नोटिस के, हमलावरों ने अचानक आधी रात को हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

कांग्रेस ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।