उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

राजस्व परिषद घेराव की तैयारी::घिल्डियाल

Spread the love

राजस्व परिषद घेराव की तैयारी::घिल्डियाल

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

एक तरफ राजस्व विभाग के कार्मिक संसाधन के अभाव में कार्य करने को मजबूर है तो दूसरी तरफ राज्य में राजस्व निरीक्षक के स्वीकृत 46 पदों में से 20 पद लंबे समय से रिक्त चल आ रहे हैं।
प्रेस को जारी बयान में लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि सभी लेखपाल विपरीत परिस्थितियों में संसाधन के अभाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं परंतु लंबे समय से राजस्व निरीक्षक के पदोन्नति के 20 पद रिक्त चल आ रहे हैं। पद रिक्त होने के कारण आम जनमानस के कार्यों के साथ ही राजकीय कार्य जैसे धारा 41 के अन्तर्गत पैमाइश, विरासत आदेश एवं अकृषक प्रख्यापन आदि अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। तथा समय से पदोन्नति न मिल पाने के कारण लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार स्थानीय भाषाओं और साहित्य के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

 

 

 

 

सचिव राजस्व तथा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को लिखे पत्र में घिल्डियाल ने बताया कि यदि 15 मार्च 2025 तक रिक्त राजस्व निरीक्षक पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं की जाती है तो तहसील काशीपुर में लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की 22 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैठक में प्रदेशव्यापी आंदोलन तथा राजस्व परिषद देहरादून के घेराव का घेराव किया जाने की कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्व परिषद तथा शासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम के दौरे से पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन की उम्मीद