चोरी के आरोप में अभियुक्त की गिरफ्तारी, बरामद हुए चोरी के सिलेंडर।
उत्तराखंड क्राइम रामनगर

चोरी के आरोप में अभियुक्त की गिरफ्तारी, बरामद हुए चोरी के सिलेंडर।

Spread the love

चोरी के आरोप में अभियुक्त की गिरफ्तारी, बरामद हुए चोरी के सिलेंडर।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर: थाना हाजा में वादी रमेश चन्द्र पुत्र प्रताप राम निवासी जोगीपुरा, रामनगर, नैनीताल ने 10.09.24 की रात्री को अज्ञात चोर द्वारा अपने घर से दो सिलेंडर, गेहूँ, पीतल की पराते और 6000 रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 279/24 धारा 305(ए) बीएनएस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया गांधी, शास्त्री जी और अन्य महापुरुषों का माल्यार्पण"

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में अभियुक्त की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक प्रकाश पुत्र अमन प्रकाश निवासी जोगीपुरा, रामनगर, नैनीताल (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के दो सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिसके चलते मुकदमे में धारा 317(2) की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल में गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान और विशेष कार्यक्रम आयोजित।

अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।