उत्तराखंड रामनगर सियासत

रामनगर नगरपालिका चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी भुवन पाण्डेय का जनसम्पर्क अभियान तेज

Spread the love

रामनगर नगरपालिका चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी भुवन पाण्डेय का जनसम्पर्क अभियान तेज

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुवन पाण्डेय ने मंगलवार को ई.एस.टी.सी. कानिया, गंगोत्री विहार और यमनोत्री विहार क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के चुनाव निशान ‘बांग्ला’ पर वोट देने की अपील की। उनके साथ पूर्व विधायक रणजीत रावत ने भी घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में।

 

 

इस दौरान भुवन पाण्डेय के जनसम्पर्क अभियान से प्रभावित होकर बालादत्त नैनवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और भुवन पाण्डेय को विजय दिलाने का संकल्प लिया। बालादत्त नैनवाल ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा और भुवन पाण्डेय के नेतृत्व से प्रेरित होकर यह निर्णय ले रहे हैं।

जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, मातृशक्ति, युवा शक्ति और कई क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भुवन पाण्डेय ने कहा, “रामनगर के विकास और जनता की भलाई के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं को हल करना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।”

यह भी पढ़ें 👉  श्रमिक कल्याण में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 आवेदनों पर 24.85 करोड़ की राशि की डीबीटी से हस्तांतरण किया

 

 

पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास और जनकल्याण के लिए काम करती आई है, और भुवन पाण्डेय इसके सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘बांग्ला’ निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस को विजयी बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

मतदाताओं के बीच उत्साह

भुवन पाण्डेय के जनसम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्रीय लोगों ने उनकी योजनाओं और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। कांग्रेस का यह जनसम्पर्क अभियान क्षेत्र में दिन-ब-दिन मजबूत होता दिख रहा है, जिससे चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में बनता नजर आ रहा है।