
बसई ग्राम पंचायत से रचना रावत बनीं नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान
📍 रामनगर/31 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत बसई ग्राम पंचायत से रचना रावत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ग्राम प्रधान पद पर कब्जा जमाया है।
रचना रावत की यह जीत न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक मानी जा रही है, बल्कि क्षेत्र में नए विकास की उम्मीदों को भी बल मिला है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि रचना रावत पारदर्शी और जन-हितैषी कार्यशैली के साथ गांव के विकास को प्राथमिकता देंगी।





















