उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“इस्कॉन सेंटर रामनगर: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में भक्तों का सकारात्मक योगदान

Spread the love

“इस्कॉन सेंटर रामनगर: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में भक्तों का सकारात्मक योगदान

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया इस्कॉन सेंटर रामनगर द्वारा तिलमठ महादेव मंदिर ग्राम टेडा

यह भी पढ़ें 👉  विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विद्यालयों में बढ़ाई जा रही कानूनी जागरूकता

 

रामनगर में सुबह सात बजे से यह अभियान शुरू कर ग्यारह बजे तक चला,इस्कॉन सेंटर रामनगर संचालक  मधूहा हरि दास जी की नेतत्व मे हुआ,इस्कॉन के भक्तगण ने श्रम दान मे प्रतिभाग किया,व लोगो से अपील भी की प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर सबको एकजुट होकर

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

सफाई अभियान चलाया जाए,इस्कॉन के भक्त  आशीष वर्मा, विजयनंद शर्मा ग्राम वासी टेढ़ा, व सौरव प्रभु,कुणाल,तरुण,कृष्णा,पीयूष,सिद्धार्थ ने योगदान दिया,इस्कॉन द्वारा तिलमठ महादेव मंदिर का सौंदर्यकरण के लिए अन्य सामान भी मंदिर को दिया गया,