उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नव वर्ष के उपलक्ष्य मे सिद्धेश्वर मंदिर प्रागण मे शुरू हुवा निःशुल्क त्रिदिवसीय योग शिविर।

Spread the love

नव वर्ष के उपलक्ष्य मे सिद्धेश्वर मंदिर प्रागण मे शुरू हुवा निःशुल्क त्रिदिवसीय योग शिविर।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर – नव वर्ष के उपलक्ष्य मे आज़ दिनांक 3 जनवरी 2024 से स्किल हंटर्स द्वारा शुरू किया गया निःशुल्क योग शिविर,शिविर मे योग द्वारा व्यस्को के लिए कई तरह के योग द्वारा उपचार पर ध्यान दिया गया, साँथ ही बच्चों को प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक आसन योग गुरु भुवनेश जोशी व प्रेम बोरा द्वारा सिखाये गए,शिविर के संरक्षक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की योग आज़ की भाग दौड़ भरी जिंदगी मे शांति और स्वस्थ रहने का अमूल मंत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की।

 

 

आज़ योग भारत देश के अलावा अन्य कई देशो मे अपनी अलग पहचान बना चूका है, योग गुरु भुवनेश व प्रेम द्वारा बताया गया जब से उनके द्वारा स्किल हंटर्स संस्था मे शुरुवात करी गयी तभी से वह सामाजिक कार्यों व समाज मे व्याप्त कुरुतियों हेतु लड़ रहे है व बच्चों को भविष्य हेतु तैयार कर रहे है, उनका कहना है की वह पिछले सात वर्षो से मिलकर बच्चों को रास्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करा चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  3.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक काठगोदाम पुलिस की गिरफ्त में।

 

 

 

 

साँथ ही शहर मे कई विद्यालयों मे भी अपनी सेवा दे रहे है। आज़ के कार्यक्रम मे लगभग दो दर्जन बच्चों व व्यस्को द्वारा शिविर का लाभ लिया गया,शिविर का समापन 12 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत मे सभी को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।