रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
आज दिनांक 06-01-2023 को स्वर्गीय के० बी० एल० श्रीवास्तव मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित बाल रंग नाट्य महोत्सव का दूसरा दिन था । तीन दिवसीय इस महोत्सव में आज के दिन के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ० निशांत पपनै, समाजसेवी हेम चंद्र भट्ट एवं डॉ० बृजमोहन गुप्ता थे। आज सरस्वती विद्या मंदिर छोई द्वारा भोलाराम का जीव, ओक बड्स स्कूल शिवलालपुर द्वारा ताजमहल का टेंडर एवं गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसई द्वारा रीढ़ की हड्डी नाटकों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक, के बच्चों ने सायंकालीन की विशेष प्रस्तुति में रूसी लेखक निकोलाई गोगोल की कालजयी कृति “दी गवर्नमेंट इंस्पेक्टर” का हिंदी रूपांतरण नाटक “बड़े साहब” के रूप में प्रस्तुत किया, जिसका समस्त दर्शकों एवं निर्णायकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूल हिस्सा ले रहे है ।
इस अवसर पर आस्थान हैबिटेट सोल्यूशन्स के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, संजय नेगी, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव, डॉ. प्रसून श्रीवास्तव, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, आलोकिता श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।