उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नव वर्ष के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु रामनगर पुलिस की होटल संचालकों संग बैठक

Spread the love

नव वर्ष के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु रामनगर पुलिस की होटल संचालकों संग बैठक

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आगामी नवर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष को शान्ति, सौहार्द व सुरक्षापूर्वक मनाये जाने हेतु कोतवाली रामनगर में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर , प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा होटल ऐसोसिएशन से तथा रिसोर्ट/होटलों के संचालकों/प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

 

 

मीटिंग में के सभी को माननीय उच्चतम न्यायालय/ माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा माननीय न्यायालय/शासन प्रशासन के आदेशों/निर्देशों का पूर्णतः पालन करने , रिसोर्ट/होटलों में कार्यरत सभी कर्मचारीयों का सत्यापन कराने की हिदायत की गयी। मीटिंग में होटल एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरीमान व समस्त रिजॉर्ट/होटल के जीएम व प्रतिनिधि मौजूद रहे।