उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

लिटिल चैम्प सोमांश बॉलीवुड से पहुंचे आईपीएल के मैदान पर

Spread the love

लिटिल चैम्प सोमांश बॉलीवुड से पहुंचे आईपीएल के मैदान पर

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

शुभ त्यौहार होली के साँथ साँथ रामनगर को भी कई शुभ समाचार मिल रहे है,  वही,रामनगर शहर के बेटे अनुज रावत नें अपनें पहले मैच मे अर्धसतक तक पहुँच कर रॉयल चेलेंजर बेगलुरु को ेएक अच्छे स्कोर और पायदान पर खड़ा किया, इन सभी शुभ समाचारो के बिच रामनगर के लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल भी पीछे नहीं रहे लगातार बॉलीवुड मे अपना सिक्का जमाते हुवे, आईपीएल के फील्ड तक पहुँच गए,

यह भी पढ़ें 👉  जनसेवा में लापरवाही पर ज़ीरो टॉलरेंस, कोताही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

 

शहर के लिए ेएक बड़ी उपलब्धि मे है की मात्र 9 साल की उम्र मे सोमांश आईपीएल मे सभी टीमो के कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के इंटरव्यू और मैदान मे लाइव कमेंट्री करते हुवे नजर आ रहे है, बातचीत मे उनके पिता नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की सोमांश लगातार ऊचाईयों को छू रहे है, बॉलीवुड मे कई शो, फ़िल्म, धारावाहिक, एल्बम व एड करने के बाद पहली बार किसी छोटे बच्चे नें क्रिकेट मे इस तरह से अपनी भूमिका की है,

यह भी पढ़ें 👉  एक जिला–एक उत्सव से लोकसंस्कृति को नई पहचान: सीएम धामी

 

 

सोमांश के साँथ साँथ हम भी बहुत गर्व महसूस कर रहे है की सोमांश अपनी उपलब्धियों के बल अपनें परिवार अपनें शहर और प्रदेश का नाम ऊँचा कर रहा है, उनका कहना है की हमें उस दिन का इंतजार है जिस दिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी सोमांश को प्रदेश का बॉलीवुड चाइल्ड अम्बेसडर बनाएंगे।वही बातचीत मे भुवन डंगवाल जी नें अपनी व सोमांश की तरफ से सभी को होली की शुभकामनायें भी प्रेषित की व अपील की सभी इस रंगों के त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाये व नशे से दूर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व परिषद की मनमानी के खिलाफ लेखपाल संघ मुखर, आंदोलन की तैयारी, तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ।