उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल की त्वरित कार्रवाई, 7.9 लाख के जेवरात और सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Spread the love

एसएसपी नैनीताल की त्वरित कार्रवाई, 7.9 लाख के जेवरात और सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासाः एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोरी किये गए जेवरात और अन्य कीमती (7,90,000 रुपये) सामान बरामद

एसएसपी की पुलिस टीम ने अपराधियों के हौसले किए पस्त, 02 शातिर चोर गिरफ्तार

घटना का विवरण

नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा में 16 नवंबर 2024 को वादी किशन राम के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर चोरी का मामला थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 116/2024 धारा 305/331 बीएनएस के तहत दिनॉक- 19/11/2024 को बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश

एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और सख्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक क्राइम/नगर  हरबंश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदामदीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों, गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  *एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल* *इस वर्ष फरियादियों के 404 खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी मुस्कान और जीता विश्वास*

अभियुक्त-
1- गौरव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी- मलूना चौफुला दमुआढॅूगॉ उम्र- 25 वर्ष
2- बबलू आर्या पुत्र स्व0 जगदीश आर्या निवासी- उपरौक्त उम्र-28 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।

बरामदगी-
1. 02 अदद गलोबन्द (सोने के)
2. 03 अदद मंगलसूत्र (सोने के)
3. 02 अदद नथनी (सोने की)
4. 01 अदद अंगूठी (सोने की)
5. 01 अदद कर्णफूल (सोने का)
6. 01 अदद नोज पिन (सोने की)
7. 01 जोड़ी पाजेब (चांदी की)
8. 01 अदद घड़ी
9. 02 अदद गैस सिलेंडर (भारत कंपनी)
10. 01 एलसीडी (सैमसंग)

यह भी पढ़ें 👉  नवविवाहिता की गीजर फटने से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।

कीमत- लगभग 7,90,000 रुपये

पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री दीपक विष्ट
2. उप-निरीक्षक श्री अरुण सिंह राणा
3. उप-निरीक्षक श्री कृपाल सिंह
4. कांस्टेबल अशोक रावत
5. कांस्टेबल भानू प्रताप ओली
6. कांस्टेबल भुवन चन्द्र

एसएसपी नैनीताल की अपीलः-
एसएसपी नैनीताल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि नैनीताल पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।