रोशनी पांडे प्रधान संपादक
29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में बच्चों के द्वारा भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर इंटरनेशनल डे मनाया गया।
इंटरनेशनल डांस डे हर साल पूरे विश्व में 29 अप्रैल को मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य नृत्य को दुनिया में बढ़ावा देना और इसके महत्व को बताना है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1982 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) की अंतरराष्ट्रीय नृत्य समिति की ओर से की गई थी।
नृत्य न केवल शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बल्कि अपने भावों को प्रकट करने के लिए भी एक सशक्त माध्यम है। इस माध्यम की अभिव्यक्ति से व्यक्ति अपने भावों को दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकता है। नृत्य एक साधना भी है। नृत्य के देवता नटराज स्वयं भगवान शिव ने तांडव नृत्य कर विश्व को इस धरोहर को प्रदान किया था।
विश्व भर में अनेक डांस फॉर्म परफॉर्म किए जाते हैं जैसे ही हिप हॉप,डिस्को,बैले इसी श्रेणी में भारत में किए जाने वाले उच्च श्रेणी के डांस भरतनाट्यम, कथकली, कत्थक, कुचिपुड़ी भांगड़ा, कुमाऊनी आदि बड़े ही प्रसिद्ध है।
ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं रिया, शगुन,श्रेया,उपासना, संस्कृति कोमल, प्रिया आदि ने हिप हॉप, कुमाऊनी, कत्थक, लिरिकल्स आदि डांस मुद्राएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की इस परफॉर्मेंस को देखकर पूरा स्कूल प्रांगण तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने बच्चों के इस प्रयास की खूब प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह के अन्य दिवस मनाने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया।