उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“वनाग्नि काल में वन्यजीवों के लिए पेयजल की आपूर्ति: वाटर होलों की महत्वपूर्ण भूमिका

Spread the love

वनाग्नि काल में वाटर होलों में वन्यजीवों हेतु पर्याप्त जलापूर्ति

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

जैसा कि ज्ञात है कि वर्तमान में वनाग्नि काल चरम पर है। ऐसे में जलस्रोतों के सूख जाने के कारण वनों में वन्यजीवों हेतु पेयजल आपूर्ति में कमी आ जाती है। ऐसे में श्री भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी रेंज द्वारा रेंज अन्र्तगत समस्त वाटर होलो में प्राकृतिक जलस्रोत अथवा टैंकरों के माध्यम से वन्यजीवों हेतु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

 

 

साथ ही स्टाफ को भी निर्देशित किया गया है कि रेंज अन्र्तगत अवस्थित समस्त वाटर होलों में हर समय जलापूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"