उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ग्रामीण कंपनी रामनगर में होमगार्ड रोहतास सिंह का विदाई समारोह आयोजित

Spread the love

ग्रामीण कंपनी रामनगर में होमगार्ड रोहतास सिंह का विदाई समारोह आयोजित

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

रामनगर, नैनीताल – आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को होमगार्ड 3242 रोहतास सिंह ने अपनी अधिवर्षिता आयु 60 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत सेवा से सम्मानजनक सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रामीण कंपनी रामनगर, नैनीताल की ओर से एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

समारोह में कंपनी कमांडर मुकेश कुमार और प्लाटून कमांडर मोहन सिंह सैनी ने सेवानिवृत्त होमगार्ड रोहतास सिंह के अनुकरणीय सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोहतास सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन, समर्पण और निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान कीं, जो सभी जवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सीलरेट एक्शन थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं का किया गया सम्मान ।

समारोह में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गणेश सिंह, होमगार्ड गोविंद सिंह रावत, दिलीप सिंह, योगेश जोशी, फखरुद्दीन, भगवान दास, राजेश शर्मा, हरिश्चंद्र, चुक्रम, रीता देवी, निर्मल चौधरी सहित ग्रामीण कंपनी रामनगर में कार्यरत सभी जवान उपस्थित रहे। सभी ने रोहतास सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम, योग-चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न।

कार्यक्रम के अंत में रोहतास सिंह ने सभी अधिकारियों और जवानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमेशा इस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। इस मौके पर उनके कृतज्ञता और सम्मान के प्रतीकस्वरूप उपहार भी भेंट किए गए।