उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का भव्य स्वागत।

Spread the love

“भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का भव्य स्वागत।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे का नेपाल से लौटने पर महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। स्टाफ क्लब द्वारा आयोजित इस विशेष स्वागत समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल, आंगनवाड़ी और खेल: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने तय की विकास की टाइमलाइन

 

 

 

प्राचार्य प्रो. पाण्डे को हाल ही में नेपाल में “भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड-2024” से सम्मानित किया गया। उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्टाफ क्लब सचिव डॉ. नरेश कुमार ने स्वागत सम्बोधन देते हुए इसे महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण बताया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़: मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दी हरी झंडी

 

 

 

इस अवसर पर प्रो. पुनीता कुशवाहा, प्रो. अनीता जोशी, प्रो. जे.एस. नेगी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने प्रो. पाण्डे को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। समारोह का संचालन डॉ. अलका राजौरिया ने कुशलतापूर्वक किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, शराब तस्करी पर वार।

 

 

प्राचार्य प्रो. पाण्डे ने अपने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान पूरे महाविद्यालय परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। समारोह में उपस्थित सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।