जरा हटके रामनगर

सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर। लम्बे समय से क्षेत्र की माँग पर आज दिनांक 5 फ़रवरी को सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा (उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल)द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिवर भूमिया मंदिर सामुदायिक भवन स्थान पम्पापुरी मे लगाया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ मुजीब आलम(ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका मीनू वेध्य जी रहे,शिवर मे कई तरह के टेस्ट मुफ्त करे गए,साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 153 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

 

 

 

 

नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु उमेश कुमार जी रहे,सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की इस तरह के शिवर प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी मे है,जो उनके द्वारा क्षेत्र की जनता हेतु समय समय पर लगाने चाहिए।नेत्र जाँच शिवर के साँथ ही आज स्वास्थ्य परीक्षण का शिवर भी लगाया गया,जिसमे लगभग 136 लोगो द्वारा निःशुल्क कैंप का भी लाभ लिया गया जिसमे, खून की सभी जांचे, एक्सरे, ई सी जी मुफ्त कराई गयी। कार्यक्रम मे कुबेर अधिकारी ,गणेश रावत ,नीमा मठपाल जी, आशा बिष्ट , भावना भट्ट जी,सत्य प्रकाश शर्मा गणेश बिष्ट आदि लोगो ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"