उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पूर्व सैनिको द्वारा किया गया 15 अगस्त पर ध्वजारोहण।

Spread the love

पूर्व सैनिको द्वारा किया गया 15 अगस्त पर ध्वजारोहण।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

पूर्व सैनिको द्वारा किया गया 15 अगस्त पर ध्वजारोहण। लिख रहा हूं आगाज जिसका कल अंजाम आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा, मैं रहूं या ना रहूं,मैं रहूं या ना रहूं,पर यह वादा है,तुमसे मेरा,की मेरे बाद,वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा स्वाधीनता दिवस की इस पुण्य बेला पर आज पूर्व सैनिक संगठन रामनगर मे उपस्थित हुवे मुख्य अतिथि महोदय पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जी अध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत जी, सचिव भुवन सिंह डंगवाल व ब्लॉक प्रतिनिधि हवल्दार चंद्र मोहन मनराल जी की गरिमामयी उपस्थिती मे सभी पूर्व सैनिको और वीर नारियों ने मिलकर मिलन केंद्र (लखनपुर)मे बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया,आज देश में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने इस वर्ष यह निर्णय लिया कि स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ अपने सैनिक मिलन केंद्र में मनाए,सर्वप्रथम शहीदो को याद करते हुए उन्हें शहीद पार्क मे पुष्पांजलि अर्पित की गयी जिसमे नगरपालिका क्षेत्र के सभी शहीद परिवार व पूर्व सैनिक शामिल हुवे, कार्यक्रम की शुरुवात शहीदों के नाम के शिलान्यास का उद्घाटन कर किया गया,तत्पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सल्ट  रंजीत रावत द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम किया गया,जैसा कि आप सभी को पता है रामनगर ब्लॉक के सभी पूर्व सैनिकों की यह मांग रही कि हमें एक सैनिक मिलन केंद्र आवंटित किया जाए यह मांग हमने अपने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कनर्ल गोविंद सिंह बिष्ट जी के सामने रखी जिन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार कर हमें सैनिक विश्रम गृह में बने हाल को सैनिक मिलन केंद्र के रूप में आवंटित कर दिया,सैनिक मिलन केंद्र आवंटित होने के पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने यह निर्णय लिया कि इसकी साजसजा और फर्नीचर की व्यवस्था की जाए,इसके लिए हमारा एक प्रतिनिधिमंडल हमारे स्पष्टवादी नेता पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जी से मिला उनको अपनी समस्या से अवगत कराया महोदय ने हमें आश्वासन ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह इस कार्य को अपनें से जल्द पूर्ण करा देंगें,आज़ कार्यक्रम मे महोदय ने इस कार्य में हमारी भरपूर मदद करने की बात कही,कार्यक्रम मे कोरोना काल मे अपनी सेवाए देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को पूर्व विधायक सल्ट रंजीत रावत व सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा प्रसस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया gya,कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सैनिक संगठन के सचिव श्री भुवन सिंह डंगवाल जी ने अपने विचार व्यक्त करें, श्री भुवन सिंह डंगवाल जी द्वारा कहा गया,तिरंगा ही जान है, तिरंगा ही शान है, तिरंगा हमारा अभिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मानक दिवस पर मुख्यमंत्री धामी का आह्वान: आत्मनिर्भर भारत के लिए उच्च मानकों का पालन अनिवार्य: 

 

 

हर हिंदुस्तानी की पहचान है,अध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत जी ने भी हमें अपने विचारों से अनुग्रहित किया, और कहा होठौ पर गंगा हो हाथों पर तिरंगा हो-ना पूछो जमाने से की हमारी क्या कहानी है हमारी तो बस इतनी सी पहचान है कि हम हिंदुस्तानी हैं, आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है वह बड़े खुशनसीब हैं जिनका लहू देश के काम आता है, अंत मे समिति सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा कार्यकम की समाप्ति की घोसणा की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के निष्प्रायोज्य वाहनों की नीलामी करेगी जिला स्वास्थ्य समिति

 

 

अंत मे सभी पूर्व सैनिको व वीर नारियो हेतु जलपान की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम मे वीर नारी कमला देवी डंगवाल,आनंदी रावत,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता चंद्रा खाती, प्रेमा पाण्डेय,उपसचिव भूपाल राम,ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन सिंह मनराल,संगठन मंत्री भारत बंधु,ऑडिटर ललित मोहन खाती,कार्यकारणी सदस्य बालम सिंह डंगवाल,मंगल सिंह रावत,बालम सिंह बिष्ट,दुष्यंत नेगी, नंदन सिंह बिष्ट,श्याम लाल शर्मा,भगवत सिंह चौहान,खुशाल सिंह डंगवाल, आजयपाल सिंह,राजेश सिंह, प्रेम सिंह, नारायण सिंह, कुंवर सिंह, हरी सिंह, विनोद चंद्र सिंह, कुबेर सिंह रौतेला,आदि कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जनता मिलन कार्यक्रम में सीधा संवाद, किसान की मांग पर तत्काल कार्रवाई