उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

फाँटो में इको-टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम, सीएम धामी का पर्यावरण केंद्रित दौरा।

Spread the love

फाँटो में इको-टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम, सीएम धामी का पर्यावरण केंद्रित दौरा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 06 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फाँटो इको-टूरिज्म जोन का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत फाँटो वन परिसर में आंवले का पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान वन कर्मियों से संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में वन विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन रक्षकों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कार्मिकों के हितों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा उनके लिए संसाधनों और सुविधाओं को सशक्त करने पर निरंतर कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ग्राउंड जीरो पर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम"

मुख्यमंत्री ने कहा कि इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी, उपप्रभागीय वनाधिकारी जसपुर, उत्तरी जसपुर रेंज, दक्षिणी जसपुर रेंज, आमपोखरा रेंज एवं काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की 81.72 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री के इस दौरे से फाँटो इको-टूरिज्म जोन और वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को नया उत्साह और ऊर्जा प्राप्त हुई है।