डाo धनंजय मोहन द्वारा फॉटों में नवनिर्मित ट्री हॉऊस का किया उद्घाटन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को डॉ धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के अन्तर्गत दक्षिणी जसपुर रेंज के वन क्षेत्रों का दौरा किया। रात्रि काल में फील्ड निरीक्षण करते हुए उत्तरी जसपुर रेंज के फॉटों वन विश्राम भवन में रात्रि स्थगन किया गया।
दिनांक 13 दिसम्बर 2024 की प्रातः को डाo धनंजय मोहन द्वारा फॉटो ईको टूरिज्म जोन का निरीक्षण किया गया एवं फॉटों में नवनिर्मित ट्री हॉऊस का उद्घाटन भी किया गया। उनके द्वारा फॉटों ईको टूरिज्म जोन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों जैसे साइनेजेस, अवस्थापना विकास, नेचर गाइड्स का व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कैमरा ट्रैप द्वारा बाघ एवं अन्य सहचरी वन्य जीवों का अनुश्रवण आदि तथा तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत स्थित तुमड़िया जलाशय में प्रवासी पक्षियों की महत्ता के दृष्टिगत इसे एवं हरिपुरा-बौर जलाशय को *”रामसर वैटलैंड साइट के रूप में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए”*।
इसके साथ ही संवेदनशील आरक्षित वन क्षेत्रों में अतिक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं वन्य जीवों के वास स्थल सुधार एवं दीर्घकालीन संरक्षण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।
फील्ड निरीक्षण के दौरान डॉ0 धीरज पाण्डे, मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊॅ, डॉ0 विनय भार्गव वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, प्रकाश चन्द्र आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर, दिगांथ नायक, प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर, मनीष जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी, संदीप गिरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जसपुर, श्रीमती किरन शाह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कृपाल सिंह बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी जसपुर एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।