*दृढ़ निश्चय के साथ अनुशासित अध्ययन ही सफलता की कुंजी::घिल्डियाल*
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा भी कई क्षेत्र में सफलता की अपार संभावनाएं*
*सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला*
कक्षा XII के छात्रों के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया गया। घिल्डियाल ने समय प्रबंधन, नैतिक मूल्यों और माता-पिता एवं मित्रों के साथ विश्वसनीय संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया, विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अच्छी आदतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा नैतिक शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करें, जिससे जीवन की चुनौतियों का सामना किया जा सके। उन्होंने छात्रों को पठन-प्रवृत्ति विकसित करने, गहन ज्ञान अर्जित करने और याद करने के तरीकों AIR मेथड को विस्तार से अवगत कराया।
*A – Association (संबंध)*
*I – Imagination (कल्पना)*
*R – Repetition (पुनरावृत्ति)*
उन्होंने डिजिटल शिक्षण संसाधनों का महत्व समझाया और ऑनलाइन डेटा सुरक्षा पर सुझाव दिए।
घिल्डियाल के द्वारा छात्रों को बताया गया कि अब समय आ गया है कि परंपरागत रोजगार जैसे डॉक्टर, इंजीनियर के अतिरिक्त भी डिजिटल वर्ल्ड में नए क्षेत्रों पर अपना करियर बनाने का प्रयास करें। सकारात्मक सोच को अपनी आदत का हिस्सा बनाएं। छात्रों को माता-पिता तथा अपने बड़ों का सम्मान व आदर करना चाहिए।
प्रधानाचार्य सिस्टर अरुल ने घिल्डियाल का आभार जताते हुए कहा कि यह सत्र छात्रों के भविष्य के करियर के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। मोटिवेशनल सत्र संवादात्मक, रोचक और छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा।