जरा हटके रामनगर

कल्पतरू टीम द्वारा वितरित की गई बालिकाओं को साइकिल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कल्पतरू वृक्ष मित्रेएक ऐसा नाम जिसने मात्र रामनगर ही नहीं पुरे प्रदेश और देश मे अपना नाम और पहचान बनायीं है,वृक्षों को लगाना उन्हें पालना और बढ़ा करना,जीतना काम टीम द्वारा पिछले 10 सालो मे किया गया है शायद इससे कई गुना ज्यादा आज टीम कर रही है, इस टीम का काम केवल पेड़ लगाना नहीं अपितु उस पेड़ के प्रोढ़ होने तक उसे पालना, जानवरो से बचाना और उसे सुरक्षा प्रदान करना भी है, वर्ष 2012 मे खड़ी की अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा द्वारा ये टीम जिसे 2016 मे कल्पतरू के नाम से सुशोभित किया गया,इसके पीछे मेहनतकश लोगो की एक टीम ख़डी करने मे जिस शख्स ने अपनें दिन रात एक कर दिए उस शख्स का नाम है अतुल मेहरोत्रा (अतुल इलेक्ट्रॉनिक)।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

 

आज अतुल मेहरोत्रा टीम कल्पतरू के अध्यक्ष पद पर है जो टीम को समय समय पर मोटिवेट करने और जागरूक रखने के लिए कई अलग अलग तरह के कार्य सदस्यों के बिच करते रहे है,जिससे टीम कल्पतरू नित नये आयामों को छुवे, उनके इस सपने को पूरा करने और कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले टीम के वो सभी सदस्य प्रकृति के साँथ साँथ हर क्षेत्र मे अध्यक्ष के साँथ खडे पाए जाते है,इसी उपलब्धि को आज ेएक और नया आयाम बनाकर अतुल जी द्वारा एक नया कार्यक्रम किया गया,जिसमे (पेड़ बचाओ, बालिकाओं को बढ़ाओ)कल्पतरू -ेएक कदम पर्यावरण रक्षा के साँथ बालिका -विकास की ओर किया गया, जिसमे विशेष अतिथि स्वरूप आईपीएस आईजी कुमाऊ नीलेश आनंद भरणे अतिथि स्वरूप विजय प्रकाश ओझा जीdypt comm gst ,किरन शाह (एसडीओ फारेस्ट), एसडीएम गौरव चटवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी,कोतवाल अरुण सैनी द्वारा बालिका को स्कूल से आने जाने हेतु साइकील दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

 

यह साइकिल अतुल मेहरोत्रा व टीम कल्पतरू के सदस्यों व दान दाताओ द्वारा दी गयी थी, जिन्हे आज मुख्य अतिथि व बाहर से आये मेहमानों द्वारा वितरित किया गया, इस कार्यक्रम मे विशेष योगदान नोर्दन प्लाईवुड का रहा, जिसमे संदीप गुप्ता, पीयूष जिंदल, सलिल गुप्ता, भुप्पी मेहरा, रूचि टर्रे द्वारा विशेष योगदान रहा, आज कार्यक्रम मे कल्पतरू सदस्य सलिल गुप्ता, हरी मान, विजय नेगी, सुमित लखोटिया, भुवन सिंह डंगवाल, अजय पाण्डेय, अजय मिश्रा, रमेश चंद्र पाण्डेय, अनिल खुलासा, बी एस डंगवाल, जगजीत सेठी व महिला समूह से ममता मेहरोत्रा, रूचि टर्रे, जानकी मेहरा,रजनी फर्तियाल आदि लोग थे, कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व प्रधानाचार्य कुबेर अधिकारी जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे अलग अलग विद्यालय की लगभग 37 बालिकाओं द्वारा साइकिल प्राप्त की गयी, जिसे पाकर बालिकाए व अभिभावकों द्वारा टीम कल्पतरू को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।