उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नौकरी के साथ स्वास्थ्य सेवा में योगदान: रामनगर में स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान शिविर और आयुष्मान कार्ड के कार्यक्रम में दिया सकारात्मक संदेश”

Spread the love

नौकरी के साथ स्वास्थ्य सेवा में योगदान: रामनगर में स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान शिविर और आयुष्मान कार्ड के कार्यक्रम में दिया सकारात्मक संदेश”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड के कार्यक्रम में भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 11 हजार पदों पर भर्ती कर रहा है, जिनमें 3000 नर्सों को नौकरी देने का काम किया जा रहा है। नौकरी के देने के साथ शर्त रखी है कि वह पांच साल तक पहाड़ में नौकरी करेंगे। इसके साथ ही 922 लैब टेक्नीशियनों को नौकरी दी जाएगी। बताया कि जहां भी प्रामोशन, बैक लॉक के पद खाली है, उनको भरने काम शुरू कर दिया गया है। 2025 तक उत्तराखंड काे नशा मुक्त करने का अभियान है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की।

 

तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रामनगर के अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। व यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी, ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। रामनगर अस्पताल के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीपीपी मोड पर संचालित अस्पताल की समीक्षा होगी। समीक्षा के बाद यदि रामनगर अस्पताल का बेहतर नहीं होगा, तो पीपीपी मोड से हटा देंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं से लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मालधन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, निर्मला रावत, इंदर रावत, नरेंद्र शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा,मनमोहन बिष्ट, भूपेंद्र खाती, भावना भट्ट, पूरन नेनवाल, विरेन्द्र पाल,संजय बिष्ट, आशा बिष्ट आदि शामिल रहे।