जरा हटके रामनगर

सभासद द्वारा क्षेत्रवासियों हेतु जन धन खातों के लिए बैंक द्वारा लगाया गया शिविर।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

किसी भी विकसित क्षेत्र या शहर की मुख्य भूमिका को वहा के रोजगार क्षेत्र व निवासरत लोगो को प्राप्त सुविधाओं से आँका जाता है,जिसमे रोजगार हेतु आवश्यक क्षेत्र,स्वास्थ्य हेतु आवश्यक चिकत्साल, शिक्षा हेतु विद्यालय व ऐसे ही अन्य कई तरह के कई क्षेत्र शामिल है,जिसमे कई जगह क्षेत्रीय बैंक मुख्य भूमिका निभाते है।

 

 

जिसमे नये रोजगार और कई आवश्यक कार्य शुरू करने हेतु क्षेत्रवासियो को बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होती है,जैसा की रामनगर में पहले से ही कई राष्ट्रीय बैंक खुले हुए हैं,परन्तु बैंक लोन कार्यवाही में कई तरह के दस्तावेजो की डिमांड करता है, जानकारी देते हुए सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया कि शहर में शुरू हो रहे हैं नए महाराष्ट्र बैंक में इस तरह की असुविधा से बचने के लिए उनके पास महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर श्री सुनील कुमार द्वारा प्रस्ताव रखा गया

यह भी पढ़ें 👉  प्राण रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी और नाविकों को मिला SSP का सम्मान"

 

 

 जिस पर उनके द्वारा लोगो को अधिक से अधिक सुविधा देने हेतु स्वयं को व बैंक को प्रतिबद्ध बताया गया, उनके द्वारा बताया गया अभी वह सभी के जीरो बैलेंस के खाते ही खुलवा रहे है, जिससे खाते धारक को खाता चलाने हेतु कोई भी धनराशि खाते में रखने की आवश्यकता नहीं होंगी,ना ही खाते से सालाना मेंटिंनेंस का कोई शुल्क लिया जायेगा। खाते खुलने के साँथ धारक को ATM की सुविधा,कार लोन सुविधा,होम लोन सुविधा, बच्चों की शिक्षा हेतु लोन सभी उचित दरो पर आसानी से प्राप्त हो जायेंगे, बैंक के शाखा प्रबंधक  सुनील कुमार द्वारा सभासद महोदय के साँथ मिलकर ग्राहकों को सभी सुविधाओं को देने की बात कही गयी है, जिससे आम जनता तक यह बैंक अपनी सुविधा को पहुंचा पाए, आज़ बैंक द्वारा महिलाओ व बच्चों के लगभग 47 खाते खोले गए है,सभासद द्वारा बताया गया खाते खोलने हेतु यह कार्यक्रम लगातार जगह जगह क्षेत्रों में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"