उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“बिजरानी रेंज: वनाग्नि सुरक्षा वर्ष 2024 का आयोजन, हिम्मतपुर डोटियाल में ई०डी०सी० ग्राम”

Spread the love

“बिजरानी रेंज: वनाग्नि सुरक्षा वर्ष 2024 का आयोजन, हिम्मतपुर डोटियाल में ई०डी०सी० ग्राम”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

बिजरानी रेंज, कार्बट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वनाग्नि काल पर्ष 2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 05.02.2024 को बिजरानी रेंज के ई०डी०सी० ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल पंचायत घर में वनाग्नि सुरक्षा वर्ष 2024 का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व की परिधि से सटे आबादी क्षेत्रों तथा ग्रामों/खत्तों में एक समान सह-अस्तित्व मॉडल “लिविंग विद टाइगर्स” के तहत नियमित रूप से बैठक / गोष्ठी कार्यक्रम कर जागरूकता व प्रचार-प्रसार किया गया। गोष्ठी में बिजरानी वन परिसर के अधिकारियों/कर्मचारियों व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट*

 

 

गोष्ठी में सर्वप्रथम भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों स्थानीय ग्रामीणों का स्वागत किया गया। भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को वन एवं वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। वनों में आग की घटना उनके संज्ञान में आने पर तत्काल निकटवर्ती स्टाफ को सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। श्री प्रमोद सत्यवली, रेंज लिपिक द्वारा अवगत लिविंग विद टाइगर्स थीम के तहत गानव और बाघ के सहजीवन के विषय में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कहा: पहाड़ों और मैदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध

 

 

स्थानीय ग्रामीणों से वनों में अग्नि की रोकथाम के लिये पूर्व की भांति वनाग्नि काल वर्ष 2024 में भी सहयोग की अपील की गई तथा उनके द्वारा वन विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

 

 

 

इस दौरान गोष्ठी में  भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी,  नवीन चन्द्र पपनै, सरत सिंह, वन दरोगा,  प्रमोद सत्यवली, रेंज लिपिक,  मोहन चन्द्र उप्रेती,  कृष्ण चन्द्र पन्त, वन आरक्षी,  ओमप्रकाश गौड, अध्यक्ष, ई०डी०सी० ग्राम, हिम्मतपुर डोटियाल पश्चिमी,  संजय कड़ाकोटी, अध्यक्ष, ई०डी०सी० ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल पूर्वी आदि स्थानीय ग्रामीण एवं स्टाफ आदि उपस्थित थे।

(भानु प्रकाश हर्बोला) वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी कार्बेट टाइगर रिजर्व ।