उत्तराखंड रामनगर सियासत

जस्सागांजा और दयरामपुर टांडा से भाभी-देवर की जोड़ी ने मारी बाजी, बने बीडीसी सदस्य

Spread the love

जस्सागांजा और दयरामपुर टांडा से भाभी-देवर की जोड़ी ने मारी बाजी, बने बीडीसी सदस्य

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जस्सागांजा और दयरामपुर टांडा क्षेत्र से एक दिलचस्प और प्रेरणादायक नतीजा सामने आया है। यहाँ भाभी-देवर की जोड़ी ने चुनावी मैदान में जीत का परचम लहराया है। जस्सागांजा से रामसिंह जलाल और दयरामपुर टांडा से उनकी भाभी हंसी जलाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर शानदार जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸

दोनों की यह जीत न केवल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि इसे परिवारिक एकता, जनसेवा और सामाजिक विश्वास का प्रतीक भी माना जा रहा है। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया, और दोनों गांवों में ढोल-नगाड़ों व पटाखों के साथ जश्न मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हंसी देवी बनीं भवानीपुर बड़ी की नई ग्राम प्रधान

स्थानीय जनता का कहना है कि रामसिंह और हंसी जलाल दोनों ही लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहे हैं। जनता को अब उनसे क्षेत्र के समग्र विकास की अपेक्षा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर रोपे 8 लाख से अधिक पौधे, मुख्यमंत्री धामी ने दिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

इस अनोखी जीत ने पंचायत चुनावों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है, जहां परिवारिक सहभागिता लोकतंत्र के नए रंग भर रही है।