उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

प्रकृति नमन दिवस में महिला समूह द्वारा बसंतोत्सव, स्वादिष्ट आँवले से बने पदार्थों के साथ एक सांस्कृतिक समृद्धि का श्रृंगार”

Spread the love

प्रकृति नमन दिवस में महिला समूह द्वारा बसंतोत्सव, स्वादिष्ट आँवले से बने पदार्थों के साथ एक सांस्कृतिक समृद्धि का श्रृंगार”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

विख्यात पर्यावरणविद व हेस्को संस्था के संस्थापक पद्मभूषण डॉ० अनिल जोशी के देशव्यापी आह्वान पर आज WRC कनिया के महिला समूह के द्वारा बसंतोत्सव को प्रकृति नमन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन की सदस्याओं द्वारा आँवले से निर्मित अनेक स्वादिष्ट पदार्थ जैसे आँवला लड्डू, कैंडी, चटनी व अन्य पकवान तैयार किये गए जिन्हें कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा खूब सराहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP नैनीताल ने दी सख्त निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता

 

 

हेस्को के तत्वावधान में डब्ल्यू०आर०सी० कनिया महिला उद्यमिता की दिशा में नींव का पत्थर साबित हुआ है जिसके द्वारा निर्मित उत्पाद स्थानीय लोगों के साथ साथ रामनगर के अनेक रिसॉर्ट्स व संस्थानों में इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में ताज रिसोर्ट के जी०एम० अजय शर्मा, अश्विन, अनंतम रिसोर्ट के जी०एम० मनोज बचकेती, तत्वा ग्रुप के पदाधिकारी, सह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पुष्कर सिंह भंडारी, समाजसेवी गणेश रावत व आनन्द कड़ाकोटी आदि उपिस्थत रहे।