संजय सिंह की गिरफ्तारी से अक्रोशित, आप कार्यकर्ताओं ने कहा: विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से अक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने सांसद की गिरफ्तारी को विपक्ष की आवाज कुचलने की कोशिश बताया गई। बृहस्पतिवार को एक पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में शराब मामले की जांच कर रही विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों को अभी तक जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जाने से बौखलाई सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाह रही है। आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ते हुए अपना संघर्ष जारी रखेगी।
आप नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चुनाव से पूर्व किए किए गए सभी वायदे पूरे करने से भारतीय जनता पार्टी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। इसी कारण वह आम आदमी पार्टी के स्वच्छ छवि के नेताओं पर लांछन लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिशें कर रही है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव निकट आ रहा है वैसे वैसे केंद्र सरकार का सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसता जायेगा। लेकिन विपक्ष सरकार की इन हरकतों के सामने हार मानने वाला नहीं है।
संयुक्त विपक्ष के “I.N.D.I.A.” गठबंधन के नेतृत्व में जनता को गोलबंद कर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंककर जनता को इनसे मुक्ति दिलाई जाएगी। इस दौरान पत्रकार वार्ता में रामनगर कॉलेज के छात्र संघ उप सचिव अमन बिष्ट, कमांडेंट कुंदन सिंह रावत, जुल्फिकार अली , राजेंद्र जीना , महिला अध्यक्ष मंजू रावत , निर्मल पाठक ,विकास विष्ट ,सुभाष रावत, आदि मौजूद रहे।