सोनिया के जन्मदिन पर रामनगर कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन कर राहगीरों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सोनिया गांधी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पति की शहादत के बाद जिस शौर्य और साहस का परिचय देते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी में नई जान डालकर सत्ता तक पहुंचाया, राजनीति के इतिहास में उसकी बहुत कम मिसाल दिखती है।
वक्ताओं ने उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री के पद को ठुकराकर राजनीति में त्याग का कीर्तिमान बनाने को अविस्मरणीय घटना बताते हुए कहा कि त्याग की मूर्ति सोनिया का यह त्याग भारतीय जनता पार्टी के सत्तालोलुप नेताओं के लिए सबक है जो दूसरे दल के विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाने पर आमादा रहते हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, भुवन शर्मा, देशबंधु रावत, जावेद खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।