उत्तरकाशी जरा हटके रामनगर

आवादी से 20 विशेले सापं रेस्क्यू जंगल‌‌ मे‌ किये‌ आजाद।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर,मौसम ने ली करवट बढ़ती गर्मी के कारण इंसानों के साथ-साथ अव वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो चुका है। अधिक गर्मी के कारण वन्य जीव आबादी की ओर चले आ रहे हैं।जिसके चलते रामनगर में‌‌ सापों की जान बचाने में कार्बेट प्रशासन वनविभाग,व‌‌ सेवदा स्नेक ने अपनी‌ टीम गठिथ कर सांपों को बचाने में जुटी हैं।तो वहीं तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी ‌देवद्रं‌र रजवार,कोसी रेंज अधिकारी सेखर तिवारी,वनदरोग ‌विरेद्रं पांडे,

यह भी पढ़ें 👉  SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

 

 

 

 

के नेतृत्व में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने‌ वन विभाग के सहयोग से आज 20,सर्पों को ग्राम व घरों से रेस्क्यू कर वन‌ विभाग के सहयोग से घने जंगलों में आजाद किया गया,जिनमें ना कि अधिक विषैले‌ 4 कोबरे, 5 पाइथन अजगर,9 रेड स्नेक घोडा पछाड़, 2 गोये मोनिटर ‌लिजरड, को भी‌ किया आजाद,
वही संरक्षक जितेंद्र पपने ने अपील की है। कि यदि किसी के घर व खेतो में सांप निकले तो‌ तुरंत वनविभाग या‌‌ सो साइटी को‌‌ सूचना‌ दें, तत्काल आपकी समस्या का समाधान होगा परन्तु सापों को न‌ मारे‌ उनकी जान बचाने में ‌हमारी मदत करें।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह' के तहत भीमताल में "सरकार जनता के द्वार" कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

 

इस मोके पर वन दरोगा विरेन्द्र‌ प्रशाद, पाण्डे, चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,अनुज कश्यप, भाई मुस्लिम,महेंद्र आर्य, आदि लोग मोजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसिक स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा: MHCA 2017 का महत्व