झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
झालावाड़ (राजस्थान), 25 जुलाई 2025
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय की छत अचानक गिर जाने से सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे प्रार्थना सभा के बाद अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल की छत काफी समय से जर्जर थी और हाल ही में क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते उसकी हालत और भी खराब हो गई थी। बावजूद इसके प्रशासन या विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे बच्चों को निकालने का अभियान शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में मदद की।
घटना की पुष्टि करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,
> “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”