उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

*जब बाकी लोग घरों में त्यौहार मनाते हैं… हमारे कप्तान अपने जवानों के बीच दीप जलाते हैं 🕯️👮‍♂️* *अनोखी है ये परंपरा — कप्तान मीणा हर दीपावली पर खाकी परिवार के साथ खुशी बाँटते हैं 🎇💫*

Spread the love

*जब बाकी लोग घरों में त्यौहार मनाते हैं… हमारे कप्तान अपने जवानों के बीच दीप जलाते हैं 🕯️👮‍♂️*

*अनोखी है ये परंपरा — कप्तान मीणा हर दीपावली पर खाकी परिवार के साथ खुशी बाँटते हैं 🎇💫*

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई देकर एसएसपी नैनीताल ने मनाई दीपावली*

*अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई*

दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा एवम् जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आज एसएसपी नैनीताल स्वयं मिठाई लेकर ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने कहा-प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता हमारी प्रतिबद्धता, भर्ती प्रक्रिया अभियान की तरह जारी रहेगी

*शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई।*

*एसएसपी नैनीताल ने दीपावली पर्व पर घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे* पुलिस कर्मियों के बीच एकाएक पहुंचकर उन्हें मिठाई वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

*अपने जनपद पुलिस मुखिया को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।* सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई। एसएसपी ने जवानों का मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने नैनीताल बैंक तिराहा, रोडवेज स्टेशन, ओके होटल, हल्द्वानी बाजार क्षेत्र, ताज चौराहा, फल मंडी, कैंसर तिराहा, आईटीआई तिराहा, मुखानी चौराहा, लाल डांट तिराहा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, चंबलपुल, पंचक्की तिराहा, कोलटैक्स तिराहा, बीरशिवा तिराहा, तिकोनिया इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध गतिविधियों की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की छापेमारी, तीन युवतियाँ बरामद

सभी *कर्मियों ने भी मुस्कुराते हुए एसएसपी नैनीताल को बधाई दी।*

इस दौरान *श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी*, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री महेश चंद्र निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी, समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

*मीडिया सैल*
*(नैनीताल पुलिस)।*