केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 25 और 26 अगस्त को नैनीताल व बागेश्वर जिले का करेंगे दौरा।
रोशन पांडे प्रधान संपादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री वह नैनीताल, उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट आगामी 25 और 26 अगस्त को नैनीताल व बागेश्वर जिले के दौर में रहेंगे।
भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह 25 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से भीमताल को रवाना होंगे और 11:00 बजे भीमताल स्थित हरमन माइनर स्कूल में स्टूडेंट काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। इसके पश्चात भट्ट 2:00 बजे खैरना गरमपानी भवाली रोड पहुंचेंगे।
जहां पिछले दिनों आई बरसात के कारण हुए नुकसान का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 3:00 बजे खैरना शिव मंदिर गरमपानी में शिव महापुराण कथा आयोजन में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात 4:00 बजे खैरना गरम पानी में सरस्वती शिशु मंदिर के लिए बन रही कनेक्टिंग रोड का रिव्यू करेंगे। इसके पश्चात अल्मोड़ा की ओर रवाना होंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।
शनिवार 26 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भट्ट सर्किट हाउस से बागेश्वर की ओर रवाना होंगे। 11:30 बजे वह गरुड़ पहुंचकर कंधार गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 2:00 बजे टीआरसी बैजनाथ पहुंचेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात 3:45 बजे खारी गांव बागेश्वर विधानसभा में उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। और तत्पश्चात काठगोदाम सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम काठगोदाम सर्किट हाउस में करेंगे।