उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

 जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की अध्यक्षता में बैठक हूई आयोजित”

Spread the love

 जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की अध्यक्षता में बैठक हूई आयोजित”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रम अधिकारी पूनम काण्डपाल ने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम के अन्तर्गत 239 निरीक्षण किये गये। जिसमें चिन्हित बाल श्रमिक 01, किशोर श्रमिक 09 पाये गये है, तथा एफआईआर 03 लोगो के खिलाफ की गई है। जो न्यायालय में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद।

 

अपर जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिये है कि जागरूकता के तहत बाल श्रम रोकथाम से सम्बन्धित जानकारी आम जनमानस को भी दी जाये तथा पैम्पलेट व स्टीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा चिन्हित किये गये बाल श्रमिकों को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाये साथ ही माता-पिता की काउंसिलिग भी समय-समय पर कराई जाये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों/अनुभवी लोगों की समिति गठित करने के निर्देश दिए

 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल एवं किशोर श्रम पर निगरानी रखते हुए उनकी काउंसिलिग कर शिक्षा के लिए उन्हे प्रेरणा दी जाये ताकि बाल एवं किशोरों को श्रम से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू करने से पहले सभी सम्बंधित औपचारिकता पूरी करें। जिलाधिकारी *

 

 

बैठक में जिला शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल,चाइल्ड लाईन भावना कुॅवर, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति आर0सी0पतं, संरक्षण अधिकारी प्रकाश काण्डपाल, कोआर्डिनेटर रेलवे चाइल्ड लाईन संगीता रावत, उभा भण्डारी आदि भी उपस्थित थे।