उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

दिनांक 14-09-2024 को उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन/ जीरो जोन/ पार्किंग व्यवस्था।*

Spread the love

*दिनांक 14-09-2024 को उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन/ जीरो जोन/ पार्किंग व्यवस्था।*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*- यह प्लान दिनांक 14-09-2024 को समय 15:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।*

1-दोनहरिया तिराहा से एम0बी0 इंटर कॉलेज की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर अपराधों/सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में चल रही सघन चैकिंग अभियान*

2-जगदंबा नगर पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

3-तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

4- डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता अभियान के साथ मनाई गई गांधी जयंती।

5- कलावती चौराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

*”पार्किंग व्यवस्था”*

1-वीआईपी/पुलिस /प्रशासन/ मीडिया कर्मियों व आयोजनकर्ताओं के वाहन एम0बी0 इंटर कॉलेज के प्रथम गेट के अंदर पार्क किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल की सख्ती का असर: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार।

 

 

 

2-कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहन ठंडी सड़क /परख इमेजिंग सेंटर/शिव सुंदरम बैंकट हॉल/सन मेडिकोज के सामने/सरस्वती रेस्टोरेंट के पास निर्माणाधीन भवन/रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पार्किंग/वीर शिवा स्कूल में पार्क किए जायेंगे।

 

 

 

3-समस्त प्रकार की बस और भारी (बड़े )वाहन  महेंद्र सिंह जी के खाली प्लॉट में पार्क किए जाएंगे।